Lockdown४@६०:10 रु का मास्क 50 रु में बिकता देख बना डाली 25 हजार ज्यादा मास्क,हजारों लोगों को मास्क बांट चुकी है..

10 रु का मास्क 50,60 रु में बिकता देख और प्रधानमंत्री मोदी जी से मिली प्रेरणा पर मास्क बनाना शुरू की -अनिता वर्मा

राँची।कोरोना योद्धा:कोरोना वायरस रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में चौथी बार लॉकडाउन लगाया है।उनका मकसद है किसी तरह भारत में कोरोना महामारी ना फैले।इसलिए लोगों को इस महामारी से बचाने हेतु कड़े से कड़े फैसले लिए है।जिससे आमजन को काफी दिक्कतें हुई है।प्रधानमंत्री ने लोगों से कई बार अपील किये हैं कोरोना संकट से लड़ने के लिए सभी का साथ जरूरी है।प्रधानमंत्री के अपील पर देश में लोगों को खाना खिलाने से लेकर कई ऐसे जरूरी सामानों को आपूर्ति जरूरत मन्द तक सक्षम लोगों द्वारा दिया जा रहा है।इसी कड़ी में राँची की एक महिला भी है।
दिन रात सेवा की भाव से कार्य करने वाली अनिता

राँची के चुटिया थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरी की रहने वाली महिला जिनका नाम अनिता वर्मा है।ऐसे इनका परिचय एक राजीनतिक पार्टी से जाना जाता है।कोरोना वायरस महामारी को रोकने में लगाये गए बीते दो महीनों में इन्होंने अलग पहचान बनाई है।लॉकडाउन जब से लगा है तब से इस महिला ने ठान लिया है कैसे लोगों की सेवा करूँ।जैसे हो जहां हो सेवा करने की मौका नहीं गंवाती है अनिता।वेसे अनिता भाजपा महानगर के महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं लेकिन अभी राजनीति को दर किनार करते हुए,सभी लोगों में सिर्फ सेवा भाव से कार्य कर रही है।चाहे मोदी आहार बांटना हो,चाहे लोगों को मास्क बांटना हो यानी जो भी जरूरत मन्द लोगों को जरुरत पड़ती है उसे मुहैया कराने में पीछे नहीं हटती है।जैसे हो जरुरतमंद की सेवा करना है तो करना है।

घर में मास्क बनाने लगी

अनिता वर्मा बताती है कि लोगों को जब देखें 10 रूपिया का मास्क 50,60 में खरीद रहा है।गरीब लोगों के पास मास्क नहीं है।तो मैने अपने पति से मास्क बनाने की चर्चा किये और पति अमित वर्मा ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने दूसरे दिन ही मास्क बनाने का कपड़ा उपलब्ध कराएं।फिर घर मे ही मास्क बनाने लगी।और अभी तक लगभग 25 हजार मास्क बनाकर बना चुकी है।हजारों लोगों में मास्क बांट चुकी है।अनिता वर्मा ने बताई की पहले तो अपने से मास्क का कपड़ा खरीद लाये जैसे ही मास्क बनाने की खबर भाजपा मुख्यालय में पहुंचा।मुख्यालय की ओर से मास्क का कपड़ा उपलब्ध कराए गए।जिसे अन्य महिलाओं के सहयोग से आज करीब 25 हजार मास्क बना चुकी है।

मास्क बनाने में सहयोग

हजारों मास्क बनाने से लेकर लोगों के बीच मास्क बांटने में इन महिलाओं का भी सहयोग रहा,जिन्होंने कपड़ा का कटिंग कर मास्क बनाने में पूरा सहयोग की है।वीणा मिश्रा ,ज्योति सिन्हा,मोनिका कौर,मंजु चौरसिया,कुसुम देवी,सरस्वती कुमारी,नीना देवी और रानी शर्मा हैं।

इन एरिया में मास्क वितरण –

अनिता वर्मा ने जानकारी दी की अभी तक इन जगहों पर हजारों मास्क बांट चुकी हैं।एल ए गार्डन स्कूल , केतारी बगान,चुटिया रोड,धुर्वा,हरमू,नामकुम,कृष्णापुरी, समेत सड़क पर जा रहे प्रवासियों के बीच भी मास्क बांटी है।ऐसे सब्जी बिक्रेता मिले जो मास्क नहीं पहने हुए थे उन्हें खुद से बनाया हुआ मास्क दिया गया।लोगों से अपील करते हुए कहा मास्क लगाना कितना जरूरी है इसके बिना हम कोरोना जैसी बीमारी से नहीं बच सकते , सोशल डिस्टेन्स के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक की।अनिता ने कहा हमें इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इसी तरह जीना सिखना होगा यदि इसे हम सब अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो निश्चित रुप से कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा ।