मजदूरी करने ट्रेन से बाहर जा रहे मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के रामबांध गांव निवासी मनरेगा मजदूर प्रगास पाल 50 वर्ष की यात्री रेलगाड़ी से गिरकर मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार प्रगास पाल गांव के चार अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जा रहा था। इस दौरान उनलोगों ने बिहार के डेहरी आन सोन रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस से गंतव्य के लिए रवाना हुए थे। जनरल बोगी में अधिक भीड़ होने के कारण प्रगास पाल गेट पर हैंडिल पकड़ कर लटक कर सफर कर रहा था। इस दौरान पहलेजा रेलवे स्टेशन पर बिजली के पोल से टकरा कर प्रगास पाल ट्रेन से नीचे गिर गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके पश्चात रेलवे पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम अस्पताल भेज दिया। जबकि पहलेजा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मृतक के जेब से मिले नंबर से उसके घर फोन कर इसकी सूचना घर वालों की दी। बुधवार को मृतक का शव उसके पैतृक गांव में लाया गया। शव के आने के साथ ही गांव व घर में कोहराम मच गया। मृतक के साथ अलीगढ़ जा रहे उसके दो साथी सासाराम से तथा दो मुगलसराय से वापस घर आ गए। ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण उसके साथियों को घटना की जानकारी तुरंत नहीं हो पाई थी। बताते चलें कि मृतक मनरेगा मजदूर था, जिसका जॉबकार्ड नंबर जेएच -07-011-011-171/ 514 है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रखंड स्तर पर मजदूरों को काम मिलता तो बाहर काम करने के लिए पलायन ही क्यों करते। मृतक अपने पीछे पत्नी किरण देवी, दो लड़का गौरी पाल व आनंद पाल तथा दो लड़की संध्या व शून्या को छोड़ गया है। उसका अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर बुधवार को कर दिया गया।