कोडरमा:साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़,9 साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा….

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा पुलिस ने साइबर क्राइम के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लेनदेन के कई रजिस्टर व कई बैंकों के एटीएम और पासबुक भी बरामद हुए हैं जबकि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से तकरीबन 35000 रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं।कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों का यह गिरोह लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था। लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पहले यह ग्राहकों को अपने झांसे में लेता था और बाद में उनसे मोटी रकम ठग ली जाती थी। तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड के तीन अलग-अलग मकान में 9 साइबर अपराधी पिछले कुछ महीनो से रह रहे थे।जहां ये लोग ठगी का काम किया करते थे।

एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिहार के सिवान जिला निवासी रामबाबू यादव (उम्र 19 वर्ष, पिता स्वर्गीय शिवदयाल यादव), बिहार के नालंदा जिला निवासी मंजीत कुमार शर्मा (उम्र 30 वर्ष, पिता जगदीश ठाकुर), बिहार के गया जिला निवासी उदेश कुमार (उम्र 23 वर्ष, पिता राम जन्म साव), बिहार के नालंदा जिला निवासी भूषण कुमार (उम्र 19 वर्ष, पिता राजेंद्र यादव), बिहार के नवादा जिला निवासी संतोष कुमार यादव (उम्र 23 वर्ष, पिता बालेश्वर यादव), बिहार के नालंदा जिला निवासी मोहम्मद फारुख (उम्र 24 वर्ष, पिता नौशाद ) एवं पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला निवासी तारकेश्वर कुमार (उम्र 26 वर्ष पिता चिंता महतो), सूर्यकांत शर्मा (उम्र 30 वर्ष, पिता उपेंद्र शर्मा), सन्नी रजक उर्फ आदित्य रजक (उम्र 21 वर्ष, पिता टुनटुन रजक) शामिल है। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 27 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड, 35 हजार 625 रुपए नगद, 19 पीस कॉपी, चार आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड, दो पैन कार्ड, एक पासबुक, एक चेक बुक, आईडी कार्ड एक पीस बरामद किया गया है।गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।