कोडरमा:घूसखोर पंचायत सचिव 4500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ धराया,एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में एक घूसखोर पंचायत सचिव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।मामला जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पंचायत का है।बताया गया कि पंचायत सचिव टोकन साव पंचायत भवन में मनरेगा और 15वे वित्त की योजना मद में घूस ले रहे थे। टीम की ओर से रंगेहाथ पकड़े जाने पर सचिव ने दावा किया कि वह यह पैसे अपने बच्चे की ट्यूशन फीस भरने के लिए उधार ले रहे थे।

वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता डंडाडीह निवासी लाखपत यादव की ओर से एसीबी को बताया गया था कि पंचायत सचिव को ओर से विभिन्न योजनाओं के मद में पैसे की मांग की जाती है। टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम बुधवार को पंचायत भवन पहुंची। पंचायत सचिव को मनरेगा से 1500 तथा 15 वें वित्त की योजना मद से 3000 रुपये की रिश्चत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने टीम को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की।बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ है। इस लिए परिवार की जरुरतें पूरी करने के लिए वह ऋण की मांग कर रहा था।
टीम की ओर से आरोपी की दलील को सिरे से खारिज कर दिया गया।