Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन अपराधी को किया गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के कारण हुआ था युवक की हत्या: एसपी सिमडेगा

सिमडेगा।जिले की पुलिस ने बानो में हुई हत्या कांड मामले में खुलासा किया।पिछले दिनों 19 मई को बानो थाना क्षेत्र के राजाबासा पहाड़ में मिले शव की पहचान संदीप कुमार सिंह हुई थी।उसकी हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की मृतक संदीप कुमार सिंह के भाई ने बानो थाना में गुमशुदगी की सूचना दी थी। खोजबीन के दौरान बानो पुलिस ने विक्षिप्त हालत में राजाबासा पहाड़ की झाड़ी में शव बरामद किया था।जिसकी पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई थी।इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा एवं अंचल निरीक्षक बानो के मार्गदर्शन में एसआईटी टीम का गठन किया गया तथा थाना प्रभारी बानो को त्वरित गति से कांड के उद्भेदन सहित अपराधियों की गिरफ्तारी का दायित्व सौंपा गया।जिसके बाद पुलिस ने बड़े ही संवेदनशीलता के साथ पुलिसिया कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को धर दबोचा,जो सिमडेगा पुलिस की सराहनीय उपलब्धि है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी में अजय कुमार एवं सुगड़ सूरीन एवं एक नाबालिग ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अजय कुमार का प्रेम प्रसंग कोंनसोदे के रहने वाली एक लड़की से चल रहा था।उसी लड़की से मृतक संदीप सिंह का भी बातचीत होती थी जो अजय कुमार को पसंद नहीं था।इसलिए बदले की भावना से ग्रसित रहा था।इसके एक अन्य साथी के पास बाइक नहीं थी इसी कारण 15 मई को महबुवांग बाजार में हड़िया पीने के क्रम में संदीप सिंह को जान से मारने एवं उसका बाइक लूटने की योजना बनी। योजना के अनुसार मृतक सन्दीप को फोन करके अजय कुमार ने घूमने के बहाने बुलाया क्योंकि मृतक सन्दीप सिंह अजय सिंह मित्र भी थे ।घूमने के क्रम में बानो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबासा पहाड़ में ले गए जहां अजय कुमार सुगड़ सुरीन तथा एक नाबालिग अपराधी के द्वारा मोटरसाइकिल लूट कर संदीप सिंह की चाकू रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया।जब सन्दीप की मृत्यु नहीं हुई तो अभियुक्तों के द्वारा गले में हाथ डाल कर स्वास नली खींच कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।तीनों ने मोटरसाइकिल लूट लिया था और जंगल में ले जाकर छिपा दिया। तीनों मौके से फरार हो गए परंतु पुलिस के द्वारा सक्रियता के कारण उसे खोज निकाला गया।लूट और हत्या के इस अपराध में शामिल तीनों को महबुवांग एवं बानो पुलिस के विशेष टीम के द्वारा धर दबोचा और उन्हें जेल भेजा।।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसपी ने पदाधिकारियों को किया सम्मानित

हत्या उद्भेदन के पश्चात एसपी डॉक्टर तबरेज के द्वारा उक्त कांड में शामिल महुबुवांग थाना प्रभारी जितेश कुमार एवं बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार तथा बानो अंचल निरीक्षक आलोक कुमार सिंह को नगद राशि से पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने कहा अपराधी कितनी भी शातिर क्यों न हो सिमडेगा पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे।