Jharkhand:सात आईपीएस अधिकारी को मिला अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार

राँची। झारखण्ड के सात आईपीएस अधिकारी को अपने काम के अलावा अलग-अलग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।गौरतलब है, कि कई विभाग में डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी नहीं होने के वजह से उस विभाग के संबंधित कार्य के संपादन और वेतन की निकासी में काफी कठिनाई हो रही है।जिसको देखते हुए झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने सात आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग विभागों का प्रभार दिया है इससे संबंधित अधिसूचना झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी कर दी गई है।

जाने किसको दिया गया है किस विभाग का अतिरिक्त प्रभार

1.सीआईडी डीआईजी एम तमिल वानन को रेल डीआईजी का प्रभार।

2.सुनील भास्कर को जैप डीआईजी का प्रभार.

3.सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी को एससीआरबी एसपी का प्रभार

4.एसपी नक्सल अखिलेश वी वारियर को एटीएस का एसपी प्रभार.

5.जैप सात के कमांडेंट मो. अर्शी को जेएपीटीसी पदमा एसपी का प्रभार.

6.लातेहार एसपी अंजनी अंजन को एसपी जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट का प्रभार

7.पलामू एसपी चंदन सिन्हा को जैप आठ और आईआरबी 10 के कमांडेंट का प्रभार दिया गया.