Jharkhand unlock 2:0:राँची,बोकारो,धनबाद,समेत कई जिलों को राहत की उम्मीद,आज अनलॉक पर फैसला

राँची।झारखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ गया है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए झारखण्ड में 22 अप्रैल को लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) लगाया गया था। इसके बाद 3 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। झारखण्ड अनलॉक 1:0 की अवधि 10 जून सुबह 6 बजे समाप्त हो रही है। अनलॉक 2:0 के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी होंगे।खबर है कि राँची,धनबाद, बोकारो, देवघर, रामगढ़, हजारीबाग समेत झारखण्ड के नाै जिलों की नजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक पर है।अनलॉक 2:0 में 9 जिलों को राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि अनलॉक 1:0 में इन जिलों को राहत नहीं मिली थी।

जिले में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है। ऐसे में अब अनलॉक 2:0 की घोषणा राज्य सरकार से होनी है। संभावना है कि कुछ पाबंदियों के साथ कपड़ा, जूता, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक की दुकानें खोलने की अनुमति मिल सकती है। जबकि दुकानदारी के समय को लेकर असमंजस की स्थिति है। दुकानदार जहां सभी दुकानों को खोलने के साथ ही दोपहर दो बजे की समय सीमा को बढ़ा कर पांच बजे तक करने की मांग कर रहे हैं।अब बैठक के बाद क्या निर्णय होता है ।शाम तक पता चलेगा।