Jharkhand:मीटर रीडिंग के बहाने घर में घुसा युवक,महिला से चेन छिनकर हुआ फरार

Jamshedpur:झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले में झपट्टा मारकर चेन छिनने वाले गिरोह ने अब अपना तरीका बिल्कुल ही बदल लिया है।पहले शहरों में चेन छिनतई की घटनाएं होती थी, लेकिन अब बदमाशों की नजर ग्रामीण क्षेत्रों पर भी पड़ गई है।बताया जाता है कि मीटर रीडिंग के बहाने एक बदमाश ने महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन खींच लिया और फरार हो गया।युवका मीटर रिडींग लेने के बहाने से मुसाबनी थाना क्षेत्र के मंगलेश्वर भद्रो के घर की बाउंड्री में प्रवेश किया।उसके बाद उसकी माँ पुष्पा भद्रो के गले से 22 ग्राम की सोने का चेन झपटकर मोटरसाईकिल से भाग गया।इस मामले में महिला के अनुसार युवक चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था।उसने मीटर रिडींग की बात मुझसे कही।फिर वह मीटर को दिखाने के लिए उस युवक के आगे-आगे चल रही थी।इसी दौरान वह पीछे से उसके गले से सोने की चेन झपटकर खींच लिया और मोटरसाईकिल से घाटशिला की ओर भाग गया।हार की कीमत लगभख 1 लाख रुपये है। घटना के संबंध में मुसाबनी थाने में एक मामला भी दर्ज कराया गया है ।