Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल..

सिमडेगा।ठेठईटांगर पुलिस ने 18 सितंबर को डीएवी स्कूल टुकूपानी के समीप हुए लूटकांड मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी दिया उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को टुकूपानी डीएवी स्कूल के पास प्रवीण बड़ाईक के घर पर तीन अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर घर में घुसकर लूटपाट किया था।तथा इसी लूटपाट के दौरान कैनन कंपनी का कैमरा जिसकी कीमत लगभग 40 हजार एवं 02 लेंस, 02 रेडमी कंपनी की मोबाइल फोन और पर्स में रखे ₹500 की लूटपाट की गई थी। इस मामले में पीड़ित प्रवीण के द्वारा ठेठईटांगर थाना में इस मामले में कार्रवाई हेतु आवेदन दिया था ।जिसके बाद ठेठईटांगर पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 45/20 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में एसपी ने अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम के द्वारा इस कांड में अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें क्रमश परवेज खान पिता इमरान खान एवं मुबारक खान पिता सादिक खान दोनों खैरनटोली निवासी दोनों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से लूटे गए सामान तथा घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिसके आगे तथा पीछे अलग-अलग नाम अंकित है जो अनुसंधान का विषय है।

साथ ही इस घटना में अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। एसपी ने यह भी कहा कि क्षेत्र में अपराध किसी भी कीमत में पनपने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और हर छोटी बड़ी घटना पर बारीकी से नजर बनाते हुए कार्रवाई कर रही है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही कानून के गिरफ्त में होगा। छापेमारी दल में मुख्य रूप से पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ,थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ,पीएसआई रामदेव रविदास ,पीएसआई आशीष कुमार तथा सशस्त्र बल शामिल थे।

रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा