Jharkhand:31 जनवरी के बाद खुल सकते हैं स्कूल ! राज्य के शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

राँची/बोकारो।झारखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद सभी स्कूल आगामी 31 जनवरी 2022 के बाद खुल सकते हैं।दरअसल,एक कार्यक्रम में ऐसा संकेत राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी है।उन्होंने कहा है कि बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन प्राधिकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा।बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित तारानारी पंचायत में सबस्टेशन उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है।वहीं, स्कूलों के बंद रहने से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हाे रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 जनवरी के बाद राज्य में सभी स्कूलों को खोलने संबंधी प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेजी जायेगी।हालांकि, कहा कि राज्य में स्कूल खोलने का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में ही लिया जायेगा।वहीं कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर आसपास स्कूली बच्चे खेल रहे थे।यह देखकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि आगामी 31 जनवरी के बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज को खोला जायेगा। स्कूल खुलने के बाद राज्य के विभिन्न जगहों के स्कूल जाकर निरीक्षण किया जायेगा। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति देखी जायेगी। बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य को देखकर ही स्कूल को खोलने का निर्णय लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक पंचायत में एक अंग्रेजी स्कूल, प्रखंड एवं जिला स्तर पर मॉडर्न स्कूल खोला जायेगा, ताकि गरीब के बच्चे भी अंग्रेजी पढ़ सकें। राज्य में शिक्षा विभाग को नंबर एक स्थान पर लाने का काम किया जायेगा. कहा कि चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा एवं नावाडीह प्रखंड के लहिया पंचायत में नेतरहाट की तर्ज पर बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की स्थापना की जायेगी।

शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने कहा कि स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।हालांकि, बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी सरकार की जिम्मेवारी है। इसी के तहत स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है।लेकिन, अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी को देखते हुए राज्य के स्कूलों को खोल देना चाहिए।