गिरिडीह:चलती कार पर अचानक गिरी मिट्टी की दीवार,एक व्यक्ति घायल,वाहन क्षतिग्रस्त

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के गांवा इलाके में मंगलवार को चलती कार पर मिट्टी की दीवार गिर गई। यह घटना गावां प्रखंड के पिहरा में हुई। बताया जा रहा है कि सुबह इलाके में एक मिट़टी का घर अचानक गिर गया। इस दौरान दीवार व मलबा रास्ते से गुजर रही एक कार के ऊपर जा गिरा। इसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस दौरान रास्ते से आवागमन बाधित हो गया।स्थानीय लोगों के अनुसार बल्हारा खेरडा पथ सड़क निर्माण को लेकर पीसीसी सड़क को उखाड़ दिया गया था। इससे सड़क पर पानी जमा हो गया। सड़क पर लंबे समय तक पानी होने के कारण पास के मिट्‌टी के घर की दीवार दरक गई।आज सुबह अचानक पूरा घर भरभराकर नीचे गिर गया। घर का मलबा पास से गुजर रही एक कार पर गिरा। इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे। कार कोडरमा से पिहरा की ओर जा रहा थी। इस हादसे में रामेश्वर साव नाम का व्यक्ति घायल हुआ है। उसे हल्की चोट लगी है। कार पर मलबा गिर जाने के कारण वाहन रास्ते में फंस गया है।स्थानीय लोगों ने तुरंत कार सवार को बाहर निकाला और उसके बाद कार पर से मिट्टी हटाकर सड़क से कार साइड कर आवागमन शुरू किया।बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।