Jharkhand:जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े डकैती के मकसद से घर में घुसे चार युवकों में से एक युवक को बस्ती वासियों ने धर दबोचा,पकडाए युवक के पास से दस जिंदा बम बरामद किया गया।

जमशेदपुर।जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा स्थित लाइन नंबर पाँच में सोमवार को बस्तीवासियों के बीच हड़कंप मच गया।दरअसल स्थानीय लोगों के मुताबिक बिहार के जहानाबाद व राँची से आए चार युवकों ने भालूबासा के दोपहर करीब 12 बजे सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा लाइन नंबर पांच के घर नंबर 137 के फ्लैट में पांचवें तल्ले पर शर्मा पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक अशोक शर्मा और उनका परिवार रहते है।अशोक शर्मा की पत्नी और घर के अन्य लोग घर पर थे कि दो लड़के स्कूल बैग के साथ आये और कुछ सर्वे की बात कहकर दरवाजा खुलवाया और तत्काल महिला को अपने कब्जे में ले लिया और बम धमाका करने की धमकी देकर उनकी बेटी को बंधक बना लिया। इस बीच वे लोग अंदर डकैती कर ही रही थी मकान की नौकरानी बाहर से आयी और मकान का बेल दबाया।जैसे ही मकान का दरवाजा खुला तो नौकरानी देखा कि वहां अंदर डकैत ने उनकी मालकिन को कब्जे में ले लिया है।इसके बाद वह चिल्लाने लगी, बगल में ही एक व्यक्ति के मकान में श्राद्धकर्म चल रहा था और लोग जुटे हुए थे।इसी बीच स्थानीय लोगों ने धावा बोला. जब तक लोग फ्लैट में पहुंचते तब तक युवक बैग लेकर भाग निकला जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने बैग के साथ धर दबोचा।पकड़े गये युवक की पहले तो पिटाई की गयी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।उक्त युवक अपने को बिहार के जहानाबाद के रहने वाला सोनु कुमार बता रहा है, जबकि भागने वाले युवक का नाम सोनु कुमार है, जो राँची का बताया जा रहा है।उसके पास के बैग की तलाशी ली गयी तब उसके बैग से पुलिस ने दस जिंदा बम बरामद किया। पुलिस उसको पकड़कर पूछताछ कर रही है. पुलिस थाना लेकर आयी है और बम को डिफ्यूज कर रही है. फरार युवक को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस को संदेह है कि अपराधियों की संख्या काफी अधिक थी और बचकर भागे है।उसको लेकर पुलिस पकड़े गये अपराधी की तलाश कर रही है. पुलिस पूरे गैंग को ही पकड़ने में लगी हुई है, जिसके लिए ताबड़तोड़ छापामारी चल रही है। बैग से रस्सी व कपड़े भी मिले हैं। फ़िलहाल पुलिस पकड़ाए अपराधियों से पूछताछ कर रही है। फ़रार अपराधियों को धर दबोचने के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अपराधी कौन थे कहां से आए इसका पुलिस जांच कर रही है।