#JHARKHAND:जमशेदपुर एसएसपी ने गुड़ाबांधा थाना प्रभारी को किया निलंबित,घुस लेते वीडियो हुआ था सोशल मीडिया में वायरल,जांच के क्रम में डीएसपी ने थाना प्रभारी को प्रथम दृष्टया से दोषी पाया गया..

जमशेदपुर।सोशल मीडिया पर घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने गुड़ाबांधा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। गुड़ाबांधा थाना प्रभारी भैया राम उरांव का बालू का परिवहन करने वाले लोगों से घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने मुसाबनी डीएसपी मुसाबनी डीएसपी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.जहां जांच के क्रम में डीएसपी ने थाना प्रभारी को प्रथम दृष्टया से दोषी पाया गया।इसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया.थाना प्रभारी को पुलिस हेडक्वार्टर में योगदान देने का निर्देश दिया है।

घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल:-

गुड़ाबांदा थाना प्रभारी भैयाराम उरांव का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो में थाना प्रभारी अवैध तरीके से बालू परिवहन करने वाले लोगों से 500-2000 के नोट लेते दिख रहे थे।थाना प्रभारी गार्ड के लिए भी पैसा मांगते दिखे.बताया जा रहा है की एक सप्ताह पूर्व गुड़ाबांदा थाना प्रभारी भैयाराम उरांव के नेतृत्व में क्षेत्र के रेरुआ बलियापुसी एवं मुड़ाकाटी घाट पर छापामारी की गई थी।छापामारी के दौरान कई ट्रैक्टरों को पुलिस टीम ने पकड़ा था।लेकिन केस करने के बजाए गुड़ाबांदा थानेदार ने घूस लेकर अवैध बालू कारोबारियों को छोड़ दिया था.उसके बाद से बालू परिवहन करने वाले लोग उन्हें पैसे देकर बालू परिवहन की अनुमति मांगी थी.वीडियो में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के महुलीशोल के एक युवक थाना प्रभारी को घूस दे रहा था और दूसरे का नाम लेकर भी उसके ट्रैक्टर से बालू चलाने की अनुमति का पैसा दे रहा था।