झारखण्ड जगुआर के पदाधिकारी और जवानों ने आईजी डीआईजी के नेतृत्व में रिम्स के लिए 86 यूनिट रक्तदान किया

राँची। झारखण्ड सहित समूचा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा हैं। कई इस गम्भीर बीमारी से संक्रमित एवं पीड़ित है। इस महामारी में खून की कमी झेल रहे झारखण्ड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS ब्लड बैंक के लिए झारखण्ड जगुआर के पदाधिकारी एवं जवान मदद को आगे आये। कोरोना महामारी के दौरान कर्त्तव्य निर्वहण करते हुए इस विषम परिस्थिति में झारखण्ड जगुआर के पदाधिकारियों एवं जवानों ने श्री साकेत कुमार सिंह , पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर(एसटीएफ) के निर्देशानुशार श्री कुलदीप द्विवेदी , पुलिस उप-महानिरीक्षक , झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ.) के नेतृत्व में दिनांक 16.05.2020 को टेण्डरग्राम मुख्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 86 यूनिट रक्तदान किया।

इस रक्तदान में झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ. ) , के पदाधिकारियों समेत जवानों ने स्वेच्छा से सेवा भाव से समर्पित होकर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में श्री साकेत कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक , श्री कुलदीप द्विवेदी पुलिस उप – महानिरीक्षक , श्री शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल पुलिस अधीक्षक ( प्रशासन ) , श्री संजय मुकूल किस्पोट्टा पुलिस अधीक्षक ( अभियान ) , झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ. ) , समेत अन्य वरीय एवं कनीय पदाधिकारी तथा जवान उपस्थित थे।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक , झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ. ) , ने बताया की झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ. ) , हमेशा RIMS , बल्ड बैंक को रक्तदान करते रहा है तथा भविष्य में भी झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ. ) , के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी रक्तदान करते रहेगें । इसके लिए श्री साकेत कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक , झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ. ) , ने रक्तदान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ( corona warriors ) को धन्यवाद दिया।साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना ( COVID – 19 ) महामारी से बचाव के लिए जारी किए गये सुझाव एवं निर्देश का पालन दृढतापूर्वक करने के लिए कहा।

कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में झारखण्ड जगुआर ( एस.टी.एफ. ) , झारखण्ड के आमजनों के सेवा के लिए सदैव तैयार है और आगे भी उनकी सेवा करते रहेगें ।