Jharkhand:जामताड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना,4 लोगों की मौत,कई घायल,दुर्घटनाग्रस्त बस IOCL पाइप लाइन का स्टाफ बस है

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले में बड़ी सड़क दुघर्टना हुई है। जहां सोमवार की सुबह नाला थाना क्षेत्र में नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर मधुबन व पालोन गांव के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हुई।इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गयी।जबकि कई लोग घायल हो गये है।बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार की सुबह 7.30 बजे हुई है।आईओसीएल के कांट्रेक्टर एस पाइप लाइन प्राइवेट लिमिटेड का स्टाफ बस को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है।जिसमें बस में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है।जबकि कई लोग घायल हो गये है।घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और मामले की जांच में जुट गयी।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बस से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जबकि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बस अपने स्टाफ को लेकर जा रही थी।तभी दूसरी तरफ से अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।जिससे बस पलट गई।जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी। ट्रक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गयी।