झारखण्ड सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग की है

राँची।झारखण्ड सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है इसके तहत महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही श्री कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, राँची तथा प्रबंध निदेशक, झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड,राँची के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

कहां थे औए कहां गये:

अविनाश कुमार : प्रधान सचिव- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग : प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग

राहुल कुमार पुरवार : पदस्थापना की प्रतीक्षा में : सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

कृपानंद झा : सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग : सचिव- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

चंद्रशेखर : पदस्थापना की प्रतीक्षा में : सचिव- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग

मुकेश कुमार : आदिवासी कल्याण आयुक्त : उपाध्यक्ष,राँची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (अतिरिक्त प्रभार)

अंजली यादव : निदेशक, पर्यटन : प्रबंध निदेशक, पर्यटन (अतिरिक्त प्रभार)