Jharkhand:अफीम की खेती करने के आरोप में 27 लोग गिरफ्तार,पुलिस गाड़ी से ना पहुंच सके खेत इसलिए रास्ते में फेंक देते थे कील…


​​​​​पलामू।जिले के अति उग्रवाद प्रभावित मनातू में पुलिस ने अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। छोटकी नागद व बड़की नागद गांव से 27 लोगों को अफीम की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।बताया जाता है पुलिस गाड़ी मौके पर ना पहुंच सके, इसके लिए लोगों द्वारा रास्ते में कील फेंक दिया करते थे। ताकि गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाए।हालांकि इस बार इनकी ये चालाकी काम ना आ सकी।इस मामले में मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव में अफीम की खेती की जाती रही है। बताते चलें कि अफीम तैयार करने के लिए हर वर्ष पोस्ता की खेती मनातू इलाके में की जाती है। इस वर्ष भी ग्रामीण पोस्ता की खेती में लगे हुए हैं। पुलिस हर साल पोस्ता को नष्ट करती है व खेती करने वालों पर FIR करती है।पोस्ता की खेती की जानकारी मिलने पर मनातू पुलिस एक सप्ताह से इसे नष्ट करने व इसमें संलिप्त लोगों को चिन्हित करने के अभियान में जुटी है। पुलिस ने सिकनी, नागद व बेटापाथर गांव में जा कर दस एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में लगे पोस्ता के पौधों को नष्ट किया है। ये गांव मनातू थाना से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।