जामताड़ा:अनियंत्रित कार पुल के नीचे गिरा,तीन की मौत,एक ने कार से छलांग लगाकर बचाई जान,राँची से भागलपुर जा रहे थे

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी पुल के नीचे एक आई-टेन कार शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित होकर गिर गई।जिसमें कार पर सवार तीन व्यक्ति की मौत हो गई हैं।मृतक की पहचान भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाईल का रहने वाला अविनाश कुमार उर्फ गोलू व सौरभ सुमन सिंह के रुप में हुई।जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान सिंतांशू नैने है।उक्त व्यक्ति का शव रात में नहीं मिल सका था,वह पानी के तेज बहाव में बह गया था।शनिवार सुबह घटनास्थल से करीब 01 किलोमीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया।

एक ने छलांग लगाकर बचाई जान

बताया गया कि कार पर सवार एक व्यक्ति अनियंत्रित कार की गेट खोलकर छलांग दिया,जो किसी पानी के तेज बहाव से बाहर निकलकर किनारे लगा।इसी बीच रात में बारात की गाड़ी सामने से गुजर रही थी।उसने मदद के लिए गुहार लगाई।बारात की गाड़ी ने नदी के पानी में फंसे व्यक्ति को देखकर उसकी मदद की और पानी से बाहर निकाला।फिर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने रात में कड़ी मशक्कत कर शव को कार से बाहर निकाला।सुबह होते ही नदी के किनारे भारी भीड़ जुट गई है।

राँची से भागलपुर जाने के क्रम में हुआ हादसा

अविनाश कुमार उर्फ गोलू ,उसके जीजा सौरभ सुमन सिंह,दोस्त राणा सिंह व उसके बॉस सिंतांशु नैने सेंकेंड हैंड कार खरीदने राँची गया था।राँची से वापस भागलपुर लौट रहा था।इस क्रम में गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे सड़क से कटकर नारायणपुर- करमाटांड़ मार्ग पर कार को मोड़ दिया।हाइवे सड़क से करीब दो सौ मीटर दूर कार पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई।