जमशेदपुर:आदित्यपुर के चर्चित डॉक्टर ओपी आनन्द को मिली जमानत,स्वास्थ्य मंत्री पर दिया था बयान

जमशेदपुर/आदित्यपुर।झारखण्ड के चर्चित डॉक्टर ओ पी आनंद को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी।जमानत मिलने के बाद परिवार समेत अस्पताल में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बारे में विवादित बयान देने के बाद सुर्खियों में आए डाक्टर ओपी आनंद पर पुलिस के द्वारा तीन अलग-अलग मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद 24 मई को डॉ ओपी आंनद को उनके आवास से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। उनको एक मामले में एक माह पूर्व ही जमानत मिल गयी थी, लेकिन शेष दो मामले में अभी जमानत मिली है।

बता दें डॉ ओपी आंनद पर 15 मई को डॉ बालियर मार्डी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद 21 मई को ज्योत्सना झा के द्वारा मामला दर्ज कराया गया एवं 24 मई को कुंज बिहारी ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा मामला दर्ज कराया गया।इसको लेकर आदित्यपुर मेंं यादव समन्वय समिति समेत अन्य संगठनों के द्वारा काफी विरोध किया गया था।

तीन लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। डॉ ओपी आंनद,डॉ रक्षित आंनद एवं सरिता आंनद पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें डा रक्षित आनंद को एक माह पूर्व राँची से गिरफ़्तार किया गया था।