जमशेदपुर:फिल्मी अंदाज में अपराधियों ने बैंक में धावा बोला,हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया से लाखों लूटकर फरार…

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में उलीडीह थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चार से पाँच अपराधियों ने गुरुवार को फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया है।घटना करीब 11 बजे की बताई जा रही है।बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि डकैतों ने फिल्मी अंदाज में पूरी घटना को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि डकैतों ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर सबसे पहले तो बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों और कर्मचारियों का फोन जमा करा लिया। इसके बाद कैश काउंटर के अंदर जाकर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया।बताया जा रहा है कि लूट के बाद हथियार लहराते हुए चारों अपराधी बाहर आए और बैंक का शटर बाहर से लगाकर फरार हो गए।हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि लूट कितने रुपयों की हुई है।लेकिन इस घटना के बाद कर्मचारियों सहित ग्राहकों में डर का माहौल व्याप्त है।वहीं, घटना की जानकारी पाकर जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।जमशेदपुर पुलिस सीसीटीवी और अन्य सोर्स से अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश में लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 30 से 35 लाख रुपये की लूट हुई है। घटना की जानकारी मिले पर एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल कर रहे हैं।