विडंबना: हमेशा की तरह पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुआ शराब माफिया, तेज कौन?

राँची। राँची पुलिस के लिए बड़ी विडंबना है कि वह जब भी शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी करने जाती है तो शराब माफिया पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते हैं। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। डोरंडा और एयरपोर्ट थाना की पुलिस हेथू गांव में शराब माफिया विजय साहू के घर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया विजय साहू वहां से फरार हो गया। पुलिस को उसके घर से 700 लीटर देसी शराब और 1000 किलो जावा महुआ मिला। पुलिस ने जावा महुआ को नष्ट कर दिया, जबकि 700 लीटर देसी शराब को जब्त कर थाने ले आई। छापेमारी का नेतृत्व डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश कुमार और एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी कर रहे थे। शराब माफिया विजय साहू के विरुद्ध एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इधर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही।

हेथू के घर घर में चल रहा है देसी शराब की अड्डा, 25 से अधिक बार हो चुकी है छापेमारी, गिरफ्तारी एक भी नही

हेथू और घाघरा में घर-घर में देसी शराब का धंधा चल रहा है। कम लागत में मोटी कमाई का यह धंधा इतना फल फूल गया है कि पुलिस अगर हर दिन छापेमारी करें तो कम से कम चार से पांच शराब की भट्टिया मिलेगी। पुलिस विगत 3 महीनों में 25 से अधिक बार इन दोनों जगहों में छापेमारी कर चुकी है और 40 से अधिक अवैध देशी शराब की भठियो को नष्ट कर चुकी है। लेकिन अब तक एक भी शराब माफिया की गिरफ्तारी इन दोनों क्षेत्रों से नहीं हो सकी है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया भट्ठी छोड़ फरार हो जाते हैं। यह धंधा इतना फायदे वाला है कि पुलिस द्वारा उनकी भट्टी और उनके सामान नष्ट किए जाने के बाद अगले ही दिन यह धंधा फिर से चालू हो जाता है।