Ranchi:ढाई लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने 4 घंटे में पैसा बरामद किया,फर्जी निकला मामला,

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम में एक लूट की घटना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में चलने लगी।लेकिन कुछ ही देर में इस लूट की घटना की सच्चाई सामने आ गईं।पुलिस की जांच जब आगे बढ़ा तो लूट बताने वाले व्यक्ति की पोल खुल गई।दरअसल,चुटिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को अमरावती कॉलोनी चुटिया के निवासी सत्येंद्र कुमार ने ढाई लाख छिनतई का आरोप दो व्यक्ति उत्तम साहू और विवेक सिंह दोनो चुटिया पावर हाउस रोड पर लगाकर थाना में आवेदन दिया था।बताया था कि मारपीट कर दोनों ने उससे ढाई लाख रुपये छीन लिया।लेकिन चुटिया थाना पुलिस ने चार घंटे में मामले का खुलासा कर आरोप लगाने वाले सत्येंद्र कुमार के घर से डेढ़ लाख नगद बरामद किया।उसके बाद सत्येंद्र ने बताया कि एक लाख अन्य पांच व्यक्तियों को उधारी का पैसा दिया था।यानी कुल ढाई लाख की झूठी छिनतई की कहानी सत्येंद्र कुमार ने बनाई थी।

क्या था मामला

चुटिया के उत्तम साहू से सत्येंद्र कुमार ने कर्ज लिया था।उसको 2 लाख 30 हजार वापस मंगलवार को कर देना था।उत्तम ने सुबह चेक के माध्यम से बैंक में पैसा निकालने गया था।लेकिन सत्येंद्र ने बैंक के फोन आने से पैसा निकालने से मना कर दिया।कुछ ही देर बाद सत्येंद्र बैंक गया और ढाई लाख निकाल लिया।उत्तम जब फिर बैंक गया तो पता चला सतेंद्र पैसा निकाल कर ले गया है।उसी को खोजते हुए उत्तम और विवेक पहुँचा सत्येंद्र के पास और तू तू मैं मैं होने लगा।उसके बाद सत्येंद्र वहां से भाग गया।कुछ घण्टे बाद सत्येंद्र ने झूठी लूट की कहानी लेकर चुटिया थाना में आवेदन दे दिया।और एक वीडियो बनाकर किसी से वायरल करवा दिया कि उससे ढाई लाख की लूट हो गई है।और ये दोनों ने लूट लिया है।थाना में आवेदन दे दिए हैं।

पैसा निकाल कर एक लाख पांच लोगों को दिया,बांकी डेढ़ लाख घर मे भतीजा को रखने दिया

सत्येंद्र से जब पुलिस ने पूछताछ की और घटना स्थल से आसपास लोगों से जानकारी ली।तब पता चला कोई ऐसा लूटपाट नहीं हुई है।दो तीन लोगों में झगड़ा हो रहा था।उसके बाद सत्येंद्र से कड़ाई से पूछताछ में कबूल किया लूट नहीं हुई है।ढेड़ लाख घर में भतीजा को रखने दे दिया और एक लाख में से 50 हजार भरथ को,24 हजार रामु को,22 हजार मुन्ना को अन्य को 6 हजार दिए हैं।पुलिस को बताया कि मारपीट करने लगा था इसलिए आवेश में आकर दोनो के उप्पर छिनतई का आरोप लगा दिया।गलती हुई है।मुझे ऐसे नहीं करना था।

जमीन एग्रिमेंट कर पैसा लिया

इधर उत्तम साहू ने बताया कि पड़ोसी विवेक सिंह के कहने पर जमीन एग्रिमेंट किया उसके बाद पैसा दे दिया।जब जमीन नहीं दे रहा था तो बोले पैसा वापस कर दीजिए।एक साल से दौड़ा रहा था।मंगलवार को सत्येंद्र अपने बोले पैसा निकाल लीजियेगा।उसके बाद चेक से पैसा निकालने गया तो बैंक में फोन कर मना कर दिया।उसी गुस्से में उससे तू तू मैं मैं हुआ।फिर बोला सुबह पैसा दे देंगे।उसके बाद घर चले आए।शाम में बड़ा बाबू का फोन आया थाना बुलाया।बिना बिलंब किये थाना पहुँच गए।थाना पहुँचे तो पता चला ढाई लाख छिनतई का आरोप लगा दिया है।

पुलिस को धन्यवाद दिया

उत्तम साहू और विवेक सिंह ने चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर,एसआई दीपक कुमार राय,एसआई राजीव रंजन सहित सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।कहा पुलिस ने बदनामी और कलंक लगने से बचा लिया।कुछ ही घंटों में सच्चाई का खुलासा कर चुटिया थाना पुलिस ने हमें और हमारे परिवार को लूटपाट के कलंक से बचा लिया।हम सभी परिवार के लोग पुलिस के आभारी है।खासकर चुटिया थाना के बड़ा बाबू का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

जब ये बात सामने आई कि लूट की घटना रेलवे कॉलोनी के दुर्गा मन्दिर के पास हुई है।मामला संज्ञान में आते ही चुटिया थाना प्रभारी ने चुटिया थाना के एसआई दीपक राय और एसआई राजीव रंजन को त्वरित कारवाई के लिए छानबीन में लगाया।दोंनो ऑफिसर ने सबसे पहले तीनों से पूछताछ किया।आरोप लगाने वाले से और जिस दोनो पर आरोप लगा था।पूछताछ के बाद घटना से स्थल पर लोगों से पूछताछ हुई।वहीं से पता चला कि कोई लूट नहीं हुई है।उसके बाद सत्येंद्र को लेकर उसके घर मे छापेमारी करने पहुँची।घर जैसे पहुँचा सत्येंद्र ने सच्चाई का खुलासा कर दिया और घर मे रखे पैसे को निकालकर सारी सच्चाई बता दिया।

–इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने कहा कि आपसी लेनदेन का मामला था।लेकिन किसी के बहकावे में आकर झूठी लूट की घटना रूप देना चाहा।दोनों ने आपसी सहमति से लेनदेन की लिखित रूप से दिया।सत्येंद्र को 1.50 लाख रुपया वापस कर दिया गया।अब लेनदेन का मामला है दोनों पार्टी समझौता कर आपस लेनदेन करेंगे।दोनो ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।