Ranchi:जमीन के नाम पर वरीय चिकित्सक से 50 लाख की ठगी, लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज

–दर्ज प्राथमिकी में लगाया आरोप,ना जमीन दी ना पैसे वापस किए अब दे रहा है धमकी, अंजाम बुरा होगा

राँची।राजधानी राँची के जाने माने वरीय चिकित्सक 70 वर्षीय डॉ सुरेश प्रसाद देबुका के साथ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में डॉ सुरेश प्रसाद देबुका ने लालपुर थाने में राजेश कसेरा के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अक्टूबर 2018 में राजेश कसेरा उनके लालपुर स्थित नर्सिंग होम उनसे मिलने पहुंचे। उसने कहा कि सात कट्ठा जमीन बंगला स्कूल के पास उनका है। जिसे वे बेचना चाहते है। जमीन के लिए कीमत 50 लाख रुपए उसने बताई। एक नबंवर 2018 को दोनों के बीच इकरारनामा हुआ। डॉ देबुका ने राजेश कसेरा को 50 लाख रुपए दे दिए। एकरानामा के अनुसार राजेश कसेरा ने कहा था कि जमीन का विक्रय पट्टा वह दे देगा। लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी उसने विक्रय पट्टा नहीं दिया। जब भी डॉ देबुका इस संबंध में बात करते तो कहा जाता कि जल्द कर देंगे। फिर कोरोना आ गया। राजेश कसेरा कहने लगा लॉक डाउन खत्म होते ही विक्रय पट्टा उनके नाम कर देगा। लेकिन उसने नहीं किया। फिर डॉ देबुका ने अपने वकील के माध्यम से उसे नोटिस भेजा और अपने पैसे वापस करने को कहा। नोटिस मिलने के बाद राजेश कसेरा ने ना तो रजिस्ट्री की और ना ही पैसे वापस किया। अब वह उन्हें धमकी देने लगा है कि पैसे भूल जाओ अन्यथा अंजाम बुरा होगा। दर्ज प्राथमिकी में यह भी आरोप है कि कसेरा ने उन्हें कहा कि उसका इरादा उन्हें जमीन बेचने का नहीं था। उसने अब अपने जमीन को किसी और को बेच भी दिया।

इस सम्बंध में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।