Ranchi:कॉल सेंटर के नाम पर 11 लाख रुपए ठगी,चुटिया थाना में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी की चुटिया थाना में कॉल सेंटर के नाम पर 11 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है। दो अप्रैल को चुटिया थाना में न्यू मकचुदं टोली निवासी विश्वजीत डे ने तीन लोगो के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिन तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें कोलकाता निवासी सौरभ घोष, शांतनु मंडल और इंद्रनील मंडल शामिल है। प्राथमिकी के अनुसार कॉल सेंटर के नाम पर विश्वजीत डे ने वेबसीस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता को 11 लाख रुपए ऑनलाइन व नगद दिए। इन तीनों ने विश्वजीत डे को बताया था कि उनके कॉल सेंटर के प्रोजेक्ट में वे अगर काम करते है तो बढ़िया मुनाफा होगा। इसके बाद इन लोगो के कहने पर उन्होंने अलग अलग कॉल सेंटर प्रोजेक्ट के लिए कुल करीब 11 लाख रुपए इन लोगो को दे दिए।

छह माह काम करने के बाद ना मेहनताना मिला ना इनसे संपर्क

विश्वजीत डे के अनुसार उन्होंने पैसे लगाने के बाद छह महीने तक ईमानदारी से काम किया। लेकिन काम करने के बाद उन्हें ना तो एक रुपए मिले ना ही इन लोगो ने संपर्क किया। तीनों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। विश्वजीत डे से संपर्क करना छोड़ा दिया। विश्वजीत डे ने कई बार इनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे लोग नहीं मिले। अब पैसे नहीं मिलने से विश्वजीत डे ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। इधर, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।