गुमला:फूड प्वॉइजनिंग से कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की दर्जनों छात्राएं बीमार,तीन की स्थिति गंभीर

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिला के करम टोली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में फूड प्वाइजनिंग की घटना सामने आई है।बताया जा रहा है कि दर्जनों छात्रा बीमार पड़ गई है।जिसमें तीन छात्राओं की स्थिति गंभीर है। सोमवार रात आनन फानन में छात्राओं को एंबुलेंस से गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि इनके अलावा भी दर्जनों छात्राएं इस फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुईं हैं, जो बुखार और अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं। इनका इलाज स्कूल में हो रहा है।जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को खाना खाने के बाद सब को पेट पर दर्द, उल्टी और बुखार की समस्या होने लगी।गंभीर रूप से बीमार बच्चियां पूजा, रिंकी और नेहा का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है।गंभीर छात्रा पूजा की उम्र 18 साल, रिंकी की 13 और नेहा की 14 साल बताई जा रही है।कस्तूरबा गांधी स्कूल में छात्राओं को दिन भर में तीन बार खाना-नास्ता दिया जाता है।घटना की छानबीन जारी है।