राँची:जेल में कैदी ने लगाया फाँसी,इलाज के दौरान मौत हो गई है,आर्म्स एक्ट के मामले पुलिस ने एक सप्ताह पहले जेल भेजा था

राँची।झारखण्ड के राँची होटवार जेल में एक बंदी बीरेंद्र मुंडा ने जेल में ही फांसी लगा ली।जेल प्रशासन उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।लेकिन स्थिति बिगड़ता देख आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रिम्‍स लाया गया,जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि रिम्‍स में उसका पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है।पोस्‍टमार्टम के बाद पुलिस को उसके शव को सौंप दिया जायेगा।उसके बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।इधर बंदी बीरेंद्र के इस कदम से जेल में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि कैदी बीरेंद्र को 5 जुलाई को आर्म्‍स एक्‍ट के तहत उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था।तभी से जेल में बंद था। 15 नवम्बर से डिप्रेशन में था।रविवार को उसने अचानक जेल में ही फांसी लगा ली।बीरेंद्र राँची जिले के लापुंग के रायपुर गांव का रहनेवाला था।वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है।पुलिस छानबीन में जुटी है।