रामगढ़ में पारा शिक्षक से 20 हजार घुस लेने वाला घूसखोर हेडमास्टर चढ़ा एसीबी के हत्थे

रामगढ़। रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के एक कुम्हारदगा स्थित एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को एसीबी ने घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित पारा शिक्षिका बिजो देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा, गोला, रामगढ़ में नौकरी करती हैं उनके द्वारा इस मामले में एसीबी को आवेदन दिया गया था कि ये उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हरदगा की पारा शिक्षिका हैं। इनकी नियुक्ति दिनांक 08.04.2003 में हुई है। इनकी अनुपस्थिति विवरणी प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, गोला, रामगढ़ को भेजे जाने के बाद ही वेतन की निकासी नियमानुसार होती है। वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा के द्वारा वर्ष 2020 से अबतक की इनकी अनुपस्थिति विवरणी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, गोला, रामगढ़ को भेजे जाने के एवज में इनसे 25,000/ ( पच्चीस हजार) रूपया घूस के रूप में मांग की जा रही है। पारा शिक्षिका बीजो देवी घूस देना नहीं चाहती थीं। इस संबंध में बीजो देवी ने आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र0नि0 ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था।

गिरफ्तार हेडमास्टर प्रमोद कुमार

बीजो देवी द्वारा भेजे गए आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सही पाया गया। पारा शिक्षिका के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र0नि0 ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं० 06/2022, दिनांक – 26.07.2022, पंजीकृत किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में भ्र0नि0 ब्यूरो, हजारीबाग ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक 27.07.2022 को प्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद कुमार, जन्म तिथि 20.10.1965, पिता स्व0 सरजू साव, पता: छोटकी मुराम, थाना+जिला – रामगढ़, सम्प्रत्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा, प्रखण्ड गोला, जिला रामगढ़ को 20,000/- (बीस हजार) रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।