Jharkhand:लातेहार में हाइवा को अपराधियो ने किया आग के हवाले,देर रात दिया घटना को अंजाम

लातेहार।जिले के बालूमाथ स्तिथ मगध कोल परियोजना के चमातु में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने खनन कार्य मे लगे हाइवा को आग के हवाले कर दिया है ।घटना के बारे में हाइवा चालक अनिल कुमार नायक ने बताया कि करीब 12.30 बजे रात में पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधी पहुंचे,जो वर्दी में थे।

जहां शुक्रवार की देर रात कोयला का ओबी हटाने में लगी वीपीआर कंपनी की 12 चक्का हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया।घटना के की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की 4-5 की संख्या में आए थे वर्दीधारी उग्रवादियों ने हाइवा के ड्राइवर को भगा दिया।फिर हाइवा के टंकी से डीजल निकाल कर हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना का अंजाम देने के बाद उग्रवादी मौके से फरार हो गया।आगजनी की घटना को किस उग्रवादी संगठन ने अंजाम दिया है,अबतक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है।वही घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस और अमरवाडीह पिकेट रात में ही घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार यह हाइवा वीपीआर नामक खनन कम्पनी में मिट्टी ढोने का काम करती थी ।वही कम्पनी के जीएम श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि घटना के बाद या पूर्व में भी किसी तरह कोई फोन नही आया है ।और न ही घटनास्थल पर कोई पर्चा बरामद हुआ है ।हालांकि इस घटना के बाद महज तीन घण्टे ही काम-काज प्रभावित हुआ ।हालांकि कर्मियों में दहशत जरूर व्याप्त है ।