आपसी विवाद में समधी ने दूसरे समधी को मारा चाकू,घटना में बेटा भी घायल, हालत खराब होने पर किया रेफर

 

 

अररिया।बिहार के अररिया के पैकटोला पंचायत में बाड़ी घाट मियां चौक पर आपसी विवाद को लेकर एक समधी ने दूसरे समधी को चाकू मार दिया। इसमें 55 साल के मोहम्मद महू और 35 साल के मोहम्मद फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया।जहां पर डॉक्टर ने मोहम्मद महू को पेट में चाकू लगने के कारण उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर घायल मोहम्मद महू के दामाद मोहम्मद लतीफ ने बताया कि 3 साल पहले उनकी मंझली बेटी की शादी गांव के ही मोहम्मद जब्बार का बेटा मोहम्मद जमाल के साथ हुई थी।शादी के कुछ दिन बाद से ही मोहम्मद जमाल का परिवार इनकी बेटी अफसाना खातून के साथ मारपीट करने लगा। इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बुलाई गई। जब कोई समाधान नहीं निकला तो शनिवार की देर शाम वह बाड़ी घाट मियां चौक पर गए।वहां पर मोहम्मद महू ने अपने समधी मोहम्मद जब्बार को विवाद का फैसला करने को कहा। इस बात से गुस्सा होकर मोहम्मद जब्बार ने अपने पैकेट से चाकू निकाल कर उनके पेट में मार दिया। जब उनका बेटा बचाने के लिए गया को उसे भी चाकू मार दिया।