हजारीबाग:कोचिंग संस्थान बंद करने के विरोध में छात्रों का हांगमा,सड़क जाम कर किया हंगामा

हजारीबाग।शहरी क्षेत्र के मटवारी एवं कोर्रा चौक स्थित कोचिंग संस्थानों को बंद कराने पहुंची पुलिस को छात्रों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। कोचिंग संस्थानों को बंद करने के विरोध में करीब 500 छात्रों ने कोर्रा चौक को जाम कर दिया है। छात्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा करीब है, ऐसे में कोचिंग बंद होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। छात्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विरोध कर रहे हैं और कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग कर रहे हैं। पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन काफी संख्या में छात्रों के होने की वजह से पुलिस के लिए भी छात्रों को समझाना मुश्किल हो रहा था।वहीं स्थानीय लोगों का कहना था को छात्रों को भड़काने में कोचिंग संस्थान प्रबंधन का भी सहयोग रहा।फिलहाल मामले को शान्त कराकर प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटी है।