Ranchi:तुपुदाना हटिया से राँची,पिंक बस सेवा शुरू,वार्ड 52 के पार्षद ने हटिया स्थित पार्षद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर पिंक बस को रवाना किया

राँची।राँची नगर निगम के सबसे अंतिम क्षेत्र हटिया तुपुदाना क्षेत्र से शुक्रवार को विशेष रूप से महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू हो गई है। वार्ड 52 के पार्षद निरंजन कुमार ने हटिया स्थित पार्षद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर पिंक बस को रवाना किया। निरंजन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से महिलाओं को राँची शहर आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सिटी बस सेवा नहीं रहने के कारण महिलाओं को बड़ी मुश्किल से ऑटो एवं अन्य साधनों के द्वारा अपने कार्यों के लिए राँची जाना पड़ता था। इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार को पार्षद निरंजन ने आवेदन सौंपा था। आवेदन को प्राथमिकता देते हुए आयुक्त ने हटिया क्षेत्र से तत्काल एक पिंक बस की सेवा शुरू करने का आदेश दिया है। पिंक बस दिन भर में 3 फेरा राँची शहर से हटिया तुपुदाना के लिए लगाएगी। इससे क्षेत्र की महिलाओं को राँची शहर में आने जाने में सुविधा हो जाएगी। पिंक बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्र की महिला समितियों ने पार्षद को धन्यवाद दिया है मौके पर डोली कच्छप, सीता तिर्की सहित दर्जनों महिलाएं बस सेवा शुरू होने पर शामिल थीं।