हजारीबाग: सरकारी इंजीनियर के बेटे ने अपार्टमेंट की छत से लगाई छलांग, हुई मौत

हजारीबाग। हजारीबाग शहर के लेक रोड स्थित उपायुक्त आवास के पास बने अपार्टमेंट की छत से एक युवक ने सोमवार को छलांग लगा दी। अपार्टमेंट से नीचे गिरे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना पाते ही लोहसिंघना पुलिस मौके पर पहुंची। गम्भीर रूप से घायल युवक को तत्काल नजदीकी आरोग्यम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से एचएमसीएच हॉस्पिटल भेजा गया। एचएमसीएच हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक़ के परिजनों के अनुसार, युवक पिछले दो सालों से अचानक डिप्रेशन में चला गया था तथा उसका इलाज पटना में चल रहा था। मृतक युवक आशुतोष कुमार उर्फ अंशु (21) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कोडरमा में कार्यरत जूनियर इंजीनियर चंद्रिका प्रसाद का पुत्र था।

मृतक आशुतोष कुमार (फाइल फोटो)

इंजीनियर चंद्रिका प्रसाद अपने परिवार के साथ फ्लैट नंबर 103 में लंबे समय से रह रहे हैं। वे बिहार के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि आशुतोष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा था। शहर के नमन विद्या से उसकी स्कूलिंग हुई थी। पढ़ने में काफी अच्छा था। घटना के समय मृतक के पिता कोडरमा में थे और माँ घर पर किचन में भोजन बना रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशुतोष ने माँ से कहा कि वो बाजार से घूम कर आ रहा है। लेकिन युवक बाजार न जाकर छत पर चला गया और यहां से उसने छलांग लगा अपनी जान दे दी।