Jharkhand:जामताड़ा में पारा शिक्षक का शव बरामद,परिजनों का आरोप हत्या कर शव फेंक दिया,पुलिस जाँच में जुटी है.

जामताड़ा।नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुटबेरिया पंचायत के धोबना गांव के रहने वाले एक पारा शिक्षक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सिकंदर मियां के रुप में हुई है।पुलिस ने मृतक के शव को सकलपुर जंगल से बरामद किया है. परिजनों का आरोप है कि हत्यारों ने उसकी हत्या कर सड़क दुर्घटना का रुप देने का कोशिश किया है।हालांकि नारायणपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच आरंभ कर दिया है।बताया जा रहा है कि सिकंदर मियां रोज की तरह संध्या सात बजे अपने घर से निकला था. वह रात आठ से नौ के बीच घर लौट आता था‌. शनिवार की संध्या सात बजे वह घर से निकला था. घर में कहकर निकला था कि उसने गांव में ही मनरेगा की किसी योजना के लिए मजदूर खोजने जा रहा है. रात में लौट आएगा।परंतु रात नौ बजे तक वह घर वापस नही लौटा।सुबह तक घर वापस लौट कर आया.तो परिजनों को इसकी चिंता होने लगी. अचानक परिजनों को सुबह साढे़ पांच बजे जानकारी मिली कि सिकंदर का शव सकलपुर जंगल के समीप पड़ा है।परिजन घटना स्थल पर पहुँचकर तो पारा शिक्षक को पाया।वहीं पुलिस मौके पर पहुँचीं।और पारा शिक्षक की जिस स्थान पर हत्या की गई हैं. वहां से पुलिस ने एक टॉर्च बरामद किया है. पुलिस को अंदेशा है कि यह टॉर्च हत्यारों का छूट गया होग. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही उक्त घटना की जानकारी देने की बात कह रही है।