Happy Diwali T20:लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,शुभकामना हमारी करें स्वीकार ।।

पूरी झारखण्ड न्यूज टीम की ओर से,आपको और आपके परिवार को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।

राँची।कोरोना काल की दीवाली,वेसे इस साल 2020 में हर त्योहार कोरोना काल में ही हो रहा है।दीवाली भी इस बार कोरोना काल में मनाया जा रहा है।हिंदू पंचांग के अनुसार,हर वर्ष की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। दिवाली हिंदूओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस वर्ष यह पर्व 14 नवंबर शनिवार को मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि आज ही के दिन श्री राम अयोध्या वापस आए थे और अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत की खुशी में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया था। वहीं, मान्यता यह भी है कि आज की रात माँ लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं। दिवाली का यह पांच दिवसीय उत्सव।धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज तक मनाया जाता है। दिवाली के दिन लोग अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और दिए जलाते हैं। वहीं, शाम के समय आतिशबाजी भी की जाती है।इस बार सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आतिशबाजी करें।

दिवाली 2020 लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त:

यह त्यौहार भी इस वर्ष 14 नवंबर को मनाया जा रहा है। दिवाली के शुभ मुहूर्त की बात करें तो लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 25 मिनट तक का है। प्रदोष काल मुहूर्त शाम 5 बजकर 27 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। वृषभ काल मुहूर्त शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 25 मिनट तक है।