पलामू:जेजेएमपी के एरिया कमांडर सहित आधा दर्जन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

पलामू।झारखण्ड के पलामू पुलिस और बिहार के एसएसबी टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को हुसैनाबाद थाना के बिहार से लगे सीमावर्ती क्षेत्र प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर अरविंद राम सहित छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई हथियार, जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में दी है।कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ईट भट्ठा मालिक व ठेकेदारों से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के द्वारा लेवी की मांग करने की सूचना मिल रही थी।इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि शुक्रवार को उग्रवादियों द्वारा सीमावर्ती इलाकों में किसी बड़े घटना को अंजाम दिया जाना है।मिली सूचना के आधार पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में हुसैनाबाद पुलिस व बिहार के टंडवा थाना एसएसबी के संयुक्त अभियान के माध्यम से सीमावर्ती राज्य बिहार के क्षेत्रों में छापामारी की गई ।

इधर अभियान के दौरान दोपहर 12.30 बजे सूचना मिली की ग्राम पोलडीह थाना हुसैनाबाद के पास प्रतिबंधित जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के कुख्यात एरिया कमांडर अरविन्द राम अपने साथियों व हथियार के साथ स्व. मनोज सिंह के चिमनी भट्टा के इर्द गिर्द घुम रहा है।सूचना मिलते ही संयुक्त अभियान में शामिल टंडवा बिहार, हुसैनाबाद थाना व दंगवार ओपी के साथ बताये गये स्थान पर जाकर छापामारी की गई। इस दौरान चिमनी भट्टा के पास जोगी बीर बाबा ग्राम पोलडीह पास सरसो के खेत में छह व्यक्ति बैठ कर घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे थे, तभी छापामारी दल को देखकर भागने लगे। संयुक्त अभियान दल में शामिल सशस्त्र बल के द्वारा घेराबंदी कर सभी को दो हथियार, 10 जिंदा कारतूस सात मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार उग्रवादियों में बिहार के कुटुंमा निवासी अरविन्द राम, नबीनगर निवासी संजय राम, कृष्णा यादव, मनोज चौहान, अजय कुमार यादव व परमात्मा राम का नाम शामिल है।इनके पास से एक-एक देसी रायफल व एक देशी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इनके विरूद्ध बिहार राज्य में कई मामले दर्ज है।