Jharkhand:पांच लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू व सुदर्शन भुइयां गिरफ्तार, एलएमजी समेत 23 अत्याधुनिक हथियार बरामद

राँची।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुलबुल जंगल में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ 17 दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है।वहीं नक्सलियों को भारी क्षति उठाना पड़ रहा है।इसी दौरान झारखण्ड पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच लाख बालक गंझू व सुदर्शन भुइयां को गिरफ्तार किया है।साथ ही सर्च अभियान के दौरान लोहरदगा के हरकट्टा जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। बरामद किए गए हथियार में एलएमजी, इंसास राइफल, सेमी ऑटोमेटिक राइफल, थ्री नॉट थ्री और थ्री फिफ्टीन राइफल सहित कई अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं।इधर इस मामले में शनिवार को राँची जोनल आईजी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी अभियान एवी होमकर,जोनल आईजी पंकज कंबोज ने जानकारी दी। इस दौरान डीआईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे,लोहरदगा एसपी, लातेहार एसपी और सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे।

झारखण्ड में पहली बार इतने माओवादी हुए गिरफ्तार

झारखण्ड बनने के बाद संगठन के खिलाफ और गोली बरामदगी की सबसे बड़ी घटना है, इससे पहले साल 2018 में गिरिडीह में 11 हथियार बरामद हुए थे।पिछले 17 दिनों से चलाए जा रहे अभियान के दौरान मारा गया जबकि कुख्यात 11 माओवादी गिरफ्तार हुआ है।गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ झारखण्ड सरकार के द्वारा कुल मिलाकर 20 लाख का इनाम घोषित किया गया था. इस दौरान 28 हथियार और भारी मात्रा में गोली और आईईडी बरामद किया गया है।

10 लाख इनामी बलराम समेत 9 नक्सली गिरफ्तार हुआ था:

इससे पहले बीते 22 फरवरी को बुलबुल जंगल में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के खिलाफ लगातार चले मेगा ऑपरेशन अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 लाख के इनामी बलराम उरांव समेत नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में शैलेंद्र नगेसिया, रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी, मारकुश नगेसिया, वीरेन कोरवा, मुकेश कोरवा, शैलेश्वर उरांव, बलराम उरांव, शीला खेरवार और दशरथ खेरवार शामिल था. सुरक्षाबलों ने एक इंसास रायफल, 315 बोर का रायफल, एक अमेरिकन रायफल, एक पिस्टल, 1678 जिंदा गोली, 21 मैगजीन, समेत कई अन्य सामान बरामद किया था।

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के दौरान कब-कब क्या हुआ:

10 फरवरी : सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई थी, दोनों ओर से लगभग 50 राउंड गोलियां चली थीं.

11 फरवरी : सर्च अभियान के दौरान बुलबुल जंगल में आइइडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान दिलीप कुमार और नारायण दास घायल हुए था.

12 फरवरी : बुलबुल जंगल में फिर से आइइडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के जवान तोमिन कुमार घायल हुए थे.

13 फरवरी : पुलिस और नक्सलियों में गोलीबारी. दोनों ओर से करीब 50 राउंड गोलियां चलीं. सर्च अभियान में पुलिस को नक्सलियों के हथियार, गोली सहित कई विस्फोटक सामान मिले.

14 फरवरी : बुलबुल जंगल के साथ अलग-अलग जगह घघरी, गोताक और लातेहार सीमावर्ती क्षेत्रों के मराइन जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. बंकर मिले.

15 फरवरी : बुलबुल जंगल में सर्च अभियान चलाया गया.

16 फरवरी : बुलबुल जंगल में माओवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़, इसमें एक नक्सली मारा गया.

19 फरवरी: दस लाख इनामी समेत नौ नक्सली गिरफ्तार.

26 फरवरी: पांच लाख इनामी बालक गंझू व सुदर्शन भुइयां गिरफ्तार हुआ और 23 हथियार बरामद.