गढ़वा पुलिस ने नाबालिग हत्याकांड का खुलासा किया,पहले दुष्कर्म किया था फिर हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया,चार गिरफ़्तार

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले में पुलिस ने एक जघन्‍य घटना का खुलासा किया है। लकड़ी काटने जंगल गई एक नाबालिग के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर मौत के घाट उतारा दिया गया। पूरे मामले को छिपाने के लिए षडयंत्र रचा गया। गढ़वा पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के बाद नाबालिग किशोरी की हत्या कर फांसी का रूप देने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में कैलान गांव टोला तेनवाखाड़ी निवासी प्राथमिकी आरोपी गंगा सिंह उर्फ गुंजन सिंह, एवं अप्राथमिकी आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ बब्लू सिंह, टोला अमवाडीह, रामप्रवेश यादव उर्फ गुड्डू यादव, यादव टोला बरवाडीह, तथा अशोक यादव सभी कैलान थाना भवनाथपुर का नाम शामिल है।

घटना की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि गत 10 अगस्त को सूचना मिली की कैलान जंगल के सड़किया पहाड़ के पास एक नाबालिग किशोरी का शव बरामद हुआ है। यह जंगल में लकड़ी काटने के लिए गत 9 अगस्त को अपने घर से निकली थी। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने पुलिस उपाधीक्षक बंशीधर नगर के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन कर मामले के उद्भेदन का आदेश दिया गया। टीम के द्वारा घटनास्थल पर गहन निरीक्षण करते हुए बच्‍ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मामले के उद्भेदन के लिए घटना की जांच की गई। घटनास्थल की जांच में ऐसे प्रमाण मिले कि बच्‍ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है। इसके बाद इस पूरी घटना को आत्‍महत्‍या साबित करने के लिए फांसी का रूप देने का प्रयास किया है। मृतिका के परिजनों के आवेदन पर थाना कांड संख्या 116/21 दिनांक 10 अगस्त 21 धारा 376, 302, 201 व 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी अभियुक्त गंगा सिंह उर्फ गुंजन सिंह, अर्जुन सिंह उर्फ बबलू सिंह, रामप्रवेश यादव उर्फ गुड्डू यादव व अशोक यादव को कैलान गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्‍होंने पुलिस की पूछताछ में अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, भवनाथपुर अंचल निरीक्षक कृष्ण कुमार, भवनाथपुर के थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, पुअनि सहदेव साल, सअनि अनुज कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।