Lockdown 4:राँची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में राहत सामग्री बांटने के बीच फायरिंग..

राँची।पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाढ़ु नवाटोली बगीचा में शुक्रवार शाम पांच बजे गरीब असहाय लोगों के बीच खाद्यय सामग्री का वितरण विजय अग्रवाल व समीर अंसारी के द्वारा किया जा रहा था।इसी दरम्यान अचानक गोली चलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। प्रत्यक्षदर्षियों ने बताया कि तीन लोग कार (जेएच01 सीओ-9504) से खाद्यय सामग्री वितरण कार्यक्रम में अचानक आए और तीनों लोग कार से उतरकर जमुआरी गांव निवासी सईद उमर (18) के ऊपर दो गोली चला दी। साथ ही सईद उमर पर चाकू से भी वार किया गया। वह गोली से बच गया और पीछे हट जाने के कारण चाकू से भी घायल नहीं हुआ। घटना को अंजाम देकर तीनों अपनी कार से राँची की ओर भाग गए।

घटना की सूचना पाकर पिठोरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

पिठोरिया पुलिस नेे घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया। सईद उमर व उसके परिवार वालों ने पिठोरिया पलिस को बतलाया कि गोली चलाने व चाकू से वार करने वालों में कोकदोरो गांव के सुलतान अंसारी, रमीज अंसारी व रकीब अंसारी शामिल थे। दो वर्ष पूर्व इन्हीं आरोपियों के द्वारा सईद उमर के पिता इकरामूल की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी। इस घटना से भगदड़ मच गई और राहत सामग्री लेने वाले व बांटने वाले भाग गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है ,फायरिंग करने वाले आरोपी की धड़पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।