पाकुड़:दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी आग,दोनों चालक सहित चार लोग जिंदा जल गया

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।बताया गया कि दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लग गई इस हादसे में जलकर चार लोगों की मौत हो गई यह हादसा गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर पाकुड़ जिले में कदवा गांव के पास हुआ है। जहां शुक्रवार के रात करीब दो बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की माैत हो गई. मरने वालों में दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं।

टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. ट्रक धू-धूकर जल गए. आधी रात के समय हादसा होने के कारण आसपास लोग नहीं थे. इस कारण लोगों को बचाया नहीं जा सका.चार लोगों की जलकर माैत हो गई।


घटना पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना इलाके के धर्मपुर कदवा गांव के पास की है। एक हाईवा और एक ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर से दोनो गाड़ियों में आग लग गयी जिसमें दोनो के ड्राइवर और खलासी केबिन में फंसकर जल गये। पुलिस ने चारों जले शवों को निकाला। मृतकों की समाचार लिखे जाने तक पहचान नही हो पाई है।

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के कारण पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर कदवा के समीप ट्रक व हाइवा में हुए आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टकराने के बाद दोनो गाड़ियां एक दूसरे में उलझ गयी और दोनो के ड्राइवर खलासी गाड़ी के केबिन में फंस गये। थोड़ी देर में ही दोनो गाड़ियों में आग लग गयी। आग इतना फैल गयी कि दोनों वाहन में भीषण आग लग गयी। इस घटना में जहाँ दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से राख हो गए। वहीं, दोनों के चालक व खलासी की जलने से मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बंगाल का ट्रक सीमेंट लोड कर गोड्डा-धरमपुर होते हुए बंगाल की ओर जा रहा था। जबकि गोड्डा का हाइवा गिट्टी लोग कर लिट्टीपाड़ा की ओर से गोड्डा की ओर जा रहा था। घना कोहरा होने के कारण आगे कुछ भी देख पाना संभव नहीं हो रहा था। आशंका जताई जा रहा है कि घने कोहरे के कारण दोनों वाहन के चालक को आगे कुछ भी समझ नहीं आया होगा और दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक राय सदल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये। थाना प्रभारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने आग को घंटो मेहनत के बाद बुझाया। पुलिस वाहन के मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।