मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र ट्वीट करने वाले के विरुद्ध गोंदा थाना में प्राथमिकी..

राँची।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध अभद्र ट्वीट करने वाले एक ट्विटर एकाउंट हैंडलर के विरुद्ध गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी पतरा टोली निवासी मुश्ताक आलम (59) ने दर्ज कराई है। जिस ट्विटर एकाउंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है वह HRDeepakDail@dail_hr है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि 14 जुलाई को भानू प्रताप साही के ट्विटर एकाउंट Bhanu Pratap Shahi@SahiPratap के ट्विट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल @hemantsorenjmm को टैग करते हुए एक ट्विट किया गया। जिसके प्रतिक्रिया में ट्विटर एकाउंट HRDeepakDail@dail_hr ने अभद्र, अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए हेमंत सोरेन के संबंध में ट्विट कर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर उनकी मान हानि की। वे आदिवासी समुदाय से आते है इसलिए झारखण्ड के करोड़ों आदिवासियों का नेतृत्व कर रहे आदिवासियों की भावनाएं आहत हुई है। इधर पुलिस मामला दर्ज कर उक्त ट्विटर एकाउंट का इस्तेमाल करने वाले को ढूंढ रही है। उसके विरुद्ध भादवि की धारा 500 व एसटी-एससी अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।