सिमडेगा:जमीन संबंधी कई दस्तावेज बरामद होने के बाद राँची के बड़गाईं अंचल के सीआई को अपने साथ ले गई ईडी की टीम…

सिमडेगा।जमीन घोटाला मामले में ईडी तीन राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान ईडी को राँची के बड़गाईं सीआई भानू प्रताप के सिमडेगा स्थित घर से जमीन संबंधी कई दस्तावेज मिले हैं। जिसके बाद ईडी की टीम भानु प्रताप प्रसाद को अपने साथ ले कर राँची आ रही है। ईडी के टीम ने पत्रकारों के कोई सवाल का जवाब नहीं दिया।भानु प्रताप प्रसाद को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन ईडी की टीम उन्हें अपने साथ वाहन पर बैठाकर सिमडेगा से राँची की ओर निकल गई है। इसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि भानु प्रताप प्रसाद से ईडी की टीम पूछताछ करेगी।