बस में सफर के दौरान हाथ बस की खिड़की से बाहर निकाला,हाथ ट्रक से टकराने से गंभीर रूप से घायल

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पेट्रोल पंप के समीप एक यात्री को बस के खिड़की से हाथ बाहर निकलना भारी पड़ गया।शुक्रवार की दोपहर में वह बस से राउरकेला की ओर जा रहा था जहां पर सामने से आ रहे ट्रक से टकराने से उसका हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। तत्काल उसे रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा के नवागाव के लाठीकट्टा निवासी मोहम्मद शमीम मंत्री नामक बस में सफर कर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। बस में सवार मोहम्मद शमीम बस के दाहिने साइड के सीट में बैठकर हाथ बाहर निकाला हुआ था इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ट्रक बाड़ा पेट्रोल पंप से 200 मीटर पीछे लगभग ट्रक से हाथ रगड़ाते हुए हुए गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस एवं स्थानीय लोगो के सहयोग से रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर लाया गया जहां डॉक्टर इंदिरा कुजूर एवं उनके सहयोगी के द्वारा इलाज किया गया, एवं बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर किया गया।जहां इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट:विकास साहू