JHARKHAND:राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा और जेएमएम के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए

राँची। झारखण्ड राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू व झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी की आज शुक्रवार को जीत की घोषणा की गयी।ये दोनों निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद विधानसभा के प्रभारी सचिव व निर्वाची पदाधिकारी जावेद हैदर ने दोनों की जीत की घोषणा की। बता दें 22 वर्षों में चौथी बार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।झारखण्ड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए दो ही उम्मीदवारों ने नामांकन किया थ।दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी कर इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेज दी गयी थी। इसके बाद इनके निर्वाचित होने की घोषणा की गयी।राज्य निर्माण से अब तक 22 वर्षों में ये चौथी दफा है, जब राज्यसभा का निर्विरोध चुनाव हुआ।

झारखण्ड में पहली बार वर्ष 2004 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ था जब भाजपा के यशवंत सिन्हा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के स्टीफन मरांडी चुनाव मैदान में अपने अपने दल के प्रत्याशी के रूप में मैदान में थी।दूसरी बार वर्ष 2006 में कांग्रेस के उम्‍मीदवार माबेल रेबेलो और भाजपा के प्रत्‍याशी एसएस अहलुवालिया निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंचे थे। इसके बाद वर्ष 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी परिमल नाथवानी और राजद के प्रेमचंद गुप्ता उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।