Jharkhand:बेरमो विधानसभा उप चुनाव हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामांकन हेतु अधिसूचना जारी किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 35-बेरमो उप चुनाव हेतु नामांकन के तिथि की घोषणा के साथ ही अधिसूचना जारी किया गया।

नामांकन के समय अधिकतम 2 वाहन को ले जाने की होगी अनुमति- उपायुक्त..

सुबिधा पोर्टल के तहत सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से रैली एवं सभा आदि की अनुमति निर्वाची पदाधिकारी 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट देगे- उपायुक्त..

03 नवंबर 2020 को चुनाव एवं 10 नवंबर, 2020 को होगी परिणाम की घोषणा

भयमुक्त एवं शांति वातावरण में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने को कहा- पुलिस अधीक्षक…

बोकारो:35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव, 2020 हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामांकन हेतु अधिसूचना जारी किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 35-बेरमो उप चुनाव हेतु नामांकन के तिथि की घोषणा के साथ ही अधिसूचना जारी किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि 35 बेरमो विधानसभा उपचुनाव हेतु निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत अधिसूचना निर्गत करने की तिथि :-09.10.2020,
नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 16.10.2020,
संवीक्षा की तिथि – 17.10.2020, नाम वापस लेने की तिथि — 19.10.2020,
मतदान की तिथि –03.11.2020 एवं मतगणना की तिथि– 10.11.2020 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि कोविड 19 अंतर्गत जारी दिशा निदेश के तहत नामांकन के समय अधिकतम 2 लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आ सकेंगे। साथ ही नाम निर्देशन का समय निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक का किया जाएगा।

नामांकन के समय अधिकतम 2 वाहन को ले जाने की होगी अनुमति-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि नामांकन के समय अधिकतम 2 वाहन को ले जाने की होगी अनुमति। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए नामांकन हेतु ऑनलाइन पद्धति से भी आवेदन करने की सुविधा दी गई। साथ ही बताया कि नामांकन के समय तीन माह के अंदर का फोटोग्राफ होना जरूरी है साथ मे घोषणा पत्र के साथ आवेदन जमा करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अभ्यर्थी को शपथ पत्र भरकर जमा करना होगा।

सुबिधा पोर्टल के तहत सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि सुबिधा पोर्टल के तहत सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से रैली एवं सभा आदि की अनुमति निर्वाची पदाधिकारी 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप प्रत्येक 1000 मतदाता पर एक बूथ बनाया गया है।

भयमुक्त एवं शांति वातावरण में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने को कहा-

पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने बताया कि भयमुक्त एवं शांति वातावरण में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने का आस्वासन दिया । जिले में 10 चेकनाका बनाया गया है जहाँ सभी पोस्ट नाका पर भी पुलिस तत्परता के साथ चेकिंग कर रही है।सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सी-विजिल के तहत प्राप्त शिकायतों का तीव्र समाधान के लिए फ्लाइंग स्क्वाड की टीम तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा की चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही आज सारे बूथों का निरीक्षण भी किया जाएगा।

बेरमो विधानसभा-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि 35-बेरमो विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 312226 है, जिसमे 164037 पुरुष मतदाता, 147896 महिला मतदाता, सर्विस वोटर 292 है। कुल 468 बूथ बनाए गए है। इसमें 112 बूथ बढ़ाए गए है। कोविड के मरीजों को भी बैलेट वोट देने का अधिकार दिया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।