देवघर:महिला का यौन शोषण कर वीडियो बनाने व वायरल करने के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया…

 

देवघर।झारखण्ड के देवघर एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर देवघर के साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में साइबर थाने की एक विशेष टीम ने कुंडा थानांतर्गत हथगढ़ मुहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की। मौके पर से महिला का दुष्कर्म कर पूरी घटना का वीडियो बनाने व बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश मंडल है, जो दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोरीघाघर गांव का रहनेवाला है।इस कांड की समीक्षा के दौरान एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया था। उक्त टीम ने आरोपी के घर में कई बार छापेमारी की, लेकिन वह घर से फरार चल रहा था और देवघर में छिपकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था।तकनीकी अनुसंधान में मोबाइल लोकेशन व मिले अन्य साक्ष्य के आधार पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार दोपहर में कुंडा के हथगढ़ स्थित निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर रमेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से छापेमारी टीम ने कांड में प्रयुक्त मोबाइल सहित सीम कार्ड भी जब्त किया है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावे साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केएन सिंह सहित इंस्पेक्टर छठू राम गौंड, एसआइ प्रफुल्ल कुमार मांझी, पुलिसकर्मी सपन कुमार मंडल, धनंजय कुमार व सुमित कुमार गुप्ता शामिल थे।

अगस्त 2023 में साइबर थाने में दर्ज हुआ था मामला

महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने व वायरल किये जाने की प्राथमिकी 29 अगस्त 2023 को साइबर थाने में पीड़िता की शिकायत पर दर्ज की गयी थी। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपी युवक कहीं से उसका मोबाइल नंबर लेकर कई दिनों तक परेशान करता रहा। पिछले दिनों वह बैजनाथपुर में टोटो से उतरी। उसी क्रम में आरोपी युवक ने उसे हथियार का भय दिखाकर रास्ते से ही रिखिया थाना क्षेत्र के एक कमरे में ले गया।वहां आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया व धोखे से वीडियो बना लिया। बाद में उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब सात माह से कई बार उसका यौन शोषण किया गया। पीड़िता ने विरोध की तो आरोपी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह जानकारी पीड़िता के पति समेत परिजनों को हुई थी, तब वे लोग न्याय के लिए चार थाने का चक्कर लगाये।बाद में 29 अगस्त 2023 को साइबर थाने में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।