साइबर अपराधियों ने योनो अकाउंट ब्लॉक होने का मैसेज भेज लिंक दिया और खाते से निकाल लिए 1.15 लाख रुपए

राँची।।साइबर अपराधियों ने एसबीआई का योनो एकाउंट ब्लॉक होने का मैसेज भेज खाते से 1.15 लाख रुपए की साइबर ठगी की है। इस मामले में न्यू मधुकम देवी मंडप रोड नंबर पांच निवासी विक्रम कुमार प्रसाद ने सुखदेव नगर थाने में साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विक्रम कुमार को 13 अप्रैल को मोबाइल पर मैसेज आया। उसमें लिखा था कि आपका एसबीआई का योनो अकाउंट ब्लाक हो गया है। उसके बाद एक लिंक भेजा गया कि इस लिंक पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड अपडेट करे। विक्रम कुमार ने उक्त लिंक पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड अपडेट किया। उनसे साइबर अपराधियों ने अपडेट करने के दौरान ओटीपी की मांग की और उनके खाते से एक बार 90 हजार और दूसरी बार में 25 हजार रुपए की निकासी कर ली। जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तब उन्हें समझ में आया कि साइबर अपराधियो ने उनके साथ ठगी की है। फिर उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया।