सिमडेगा:दो महिला सहित चार गाँजा तस्कर 44 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा में महिला कर रही थी इंटर स्टेट गांजा की तस्करी।पुलिस ने 44 किलो गांजा के साथ दो महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार हुआ है।एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पुलिस की टीम ने कार्रवाई हुए इस गिरोह का खुलासा किया है।यह गिरोह उड़ीसा से गांजा की खेप झारखण्ड लाता है और फिर उसे बिहार के रास्ते दूसरे इलाकों में भेजता है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है जिसमें 44 किलोग्राम गाजा लदा हुआ था।पकड़े गए तस्कर बेतिया के बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान राजेश यादव, भूलन यादव, कमरून खातून और फुल कुमारी देवी के रूप में हुई है।

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया:

पुलिस ने ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टुकूपानी के पास एनएच 143 पर वाहन चेकिंग के दौरान इस गाड़ी को जब्त किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को UP 57 N 0377 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका।पुलिस के रोकने पर ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा तो उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। इस तस्कर गिरोह में महिलाएं भी शामिल हैं। जब्त किए गए स्कॉर्पियो में दो पुरुष और दो महिला सवार थे. पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार बताकर पुलिस को गुमराह किया जा सके:

गाड़ी में महिलाओं को इसलिए रखा जाता था, ताकि पुलिस को परिवार बताकर गुमराह किया जा सके। बरामद किया गया गांजा बिहार में पश्चिम चंपारण से लगे बॉर्डर से गांजा को नेपाल ले जाना था और नेपाल से इसे इंटरनेशनल मार्केट में सप्लाई करने की योजना थी। तस्करों ने बताया कि महिलाओं को ग्रुप में शामिल करने से धंधे में आसानी होती है क्योंकि महिलाओं पर पुलिस या अन्य लोग अक्सर विश्वास कर लेते हैं।