झारखण्ड के साईबर अपराधियों का अपराध की अनोखी शैली।

राँची
अरगोड़ा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम मो इरशाद है। वह बोकारो जिले के जोराडीह का रहने वाला है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बुधवार को बताया कि 25 अक्टूबर को कौशिक साहा की ओर से ऑनलाईन मंगवाये गये खाना के खराब क्वालिटी को लेकर उसके कस्टमर केयर से शिकायत किया था। इसके बाद कस्टमर केयर का निर्देशों का पालन किया। इसके बाद अचानक कौशिक साहा के बैंक खाते से कुल 12 हजार 699 रुपये की अवैध रुप से निकासी हो गयी। इसके बाद 4 नवम्बर को साहा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल के सहयोग से मामले की जांच शुरु की गयी। जांच के क्रम में मो इरशाद को बोकारो जिले से चास थाने के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। कुमार ने बताया कि जांच के दौरान साइबर अपराधियों के अपराध की अनोखी शैली चिन्हित हुई है। अपराधियों ने इंटरनेट पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर के रुप में साइबर अपराधी गलत नंबर स्थापित किये हुए है।