#कोरोनावायरस:आज राँची रिम्स में तीन और जमशेदपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत..

राँची।झारखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है।जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। वहीं इससे होनेवाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।शनिवार को सूबे में पांच और लोगों की इस महामारी से जान चली गयी। इनमें से तीन मौतें राँची रिम्स में और दो जमशेदपुर टीएमएच में हुई हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से होनेवाली मौत का सरकारी आंकड़ा बढ़कर 115 हो गया है।

शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी। इनमें से तीन मौत राँची रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की हुई है।जबकि दो लोगों ने जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राँची में होनेवाली मौत में दो हजारीबाग जिले से हैं, जिनमें एक 75 साल के बुजुर्ग जो विष्णुगढ़ के रहनेवाले थे, वहीं दूसरे 84 साल के वृद्ध हैं, जो बड़कागांव निवासी थे. वहीं राँची में तीसरी मौत डोरंडा के रहनेवाले एक शख्स की हुई है, जिसकी उम्र 58 साल थी।

वहीं जमशेदपुर के टीएमएच में बगुनहातु निवासी 49 साल का शख्स था, जबकि दूसरा 55 साल के कपाली सरायकेला का रहनेवाला था।