BigBreaking: झारखण्ड में कोरोना का तांडव शुरू, आज फिर 316 नए मामलों की पुष्टि

राँची। झारखण्ड में कोरोना का तांडव शुरू हो चुका है। 15 जुलाई बुधवार को रात 10 बजे तक 316 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें चतरा से 5, देवघर से 1, धनबाद से 14, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 12, गढ़वा से 27, गिरीडीह से 19, गोड्डा से 2, गुमला से 2, हजारीबाग से 61, जामताड़ा से 1, खूंटी से 1, लातेहार से 23, लोहरदगा से 15, पलामू से 7, रामगढ़ से 30, रांची से 71, साहिबगंज से 11, सराईकेला से 2, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 10, राज्य में कुल आंकड़े 4562 हुए। सरकार द्वारा जारी आकड़े के अनुसार आज 57 लोग इस गम्भीर वायरस के चंगुल से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। जबकि आज इस कोरोना वायरस के कारण राज्य में दो मौतें दर्ज की गई है।

झारखण्ड में 4562 पोजिटिव केस, 2039 सक्रिय केस, 2485 ठीक, 38 मौतें शामिल।

बात दें मंगलवार 14 जुलाई को राज्य में 268 मरीज मिले थे।जिसमें बोकारो से 5, चतरा से 10, देवघर से 3, धनबाद से 11, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 29, गढ़वा से 5, गिरीडीह से 25, गोड्डा से 6, हजारीबाग से 4, जामताड़ा से 2, खूंटी से 1, कोडरमा से 26, लातेहार से 33, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 11, पलामू से 3, रामगढ़ से 6, राँची से 59, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 2, पश्चिमी सिंहभूम से 2, राज्य में कुल आंकड़े 4246 हो गया था।

हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक संजय सिन्हा से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार 15 जुलाई को ज़िला में 106 सक्रिय कोविड पॉजिटिव मरीज है। हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में 46, फॉरेस्ट ट्रेंनिंग सेंटर में 51, आरोग्यम में 02, मेडिका में 02, तथा 05 लोगों का ईलाज़ रिम्स राँची में किया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में संक्रमितों के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को तीन वक्त औषधि व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराई जा रही है।